जयपुर। गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है। इसी घटना पर जयपुर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से सभी यात्रियों एवं विमान कर्मियों के सकुशल होने की प्रार्थना की है। महापौर ने अपने शोक संदेश में कहा कि इस दुर्घटना की खबर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है। संकट की इस घड़ी में वे पीड़ितों एवं उनके परिवारों के साथ हैं। इस हादसे के मद्देनजर महापौर डॉ. गुर्जर ने जयपुर योग महोत्सव 2025 के तहत शुक्रवार को प्रस्तावित सभी योग शिविरों तथा उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय लिया है। महापौर ने कहा कि इस समय शहर में शोक और संवेदनशीलता का वातावरण है, ऐसे में आयोजन करना उचित नहीं होगा। महापौर के इस निर्णय की सराहना करते हुए नगर निगम प्रशासन ने भी प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

अहमदाबाद विमान हादसे पर जयपुर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की गहरी संवेदना, योग महोत्सव के कार्यक्रम किए रद्द
ram


