जयपुर: अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ रुपवास के बंशीपहाड़पुर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई, पोकलेन मशीन व वाहन जब्त

ram

जयपुर। खनिज विभाग रुपवास की टीम ने रुपवास तहसील के तिगर्रा खोरी गांव में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पोकलेन मशीन, खनन कार्य में उपयोग में लिया जाने वाला पम्प युक्त ट्रेक्टर और वाहन जब्त किये हैं। अधीक्षण खनि अभियंता श्री सुनील कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में सहायक खनि अभियंता रुपवास श्री संजय शर्मा ने बड़ी कार्रवाई में बंशीपहाड़पुर क्षेत्र में अवैध खनन पर मशीन जब्ती और खननकर्ताओं के खिलाफ रुदावल थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की है। रुपवास सहायक खनि अभियंता श्री संजय शर्मा की रूपवास की टीम मय जाब्ता पुलिस थाना रूदावल द्वारा खनिज सेण्डस्टोन की अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही की गई जिसमें एक पोकलेन मशीन, एक ट्रोला एवं एक टैक्टर पम्प जब्त किये जाकर पुलिस थाना रूदावल की सूपूदर्गी में दिये गये एवं अवैध खननकताओं के विरूद्ध पुलिस थाना रूदावल में एफ.आई.आर. 18/2026 दर्ज कराई गयी। एसएमई श्री सुनील कुमार शर्मा के अनुसार अभियान के दौरान भरतपुर जोन में अब तक 93 कार्रवाई करते हुए 10 एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसमें से 9 एफआईआर करौली व एक एफआईआर रुपवास में दर्ज हुई है। इसी तरह से जोन में करौली में 8 गिरफ्तारियां भी हुई है। जोन में सवाईमाधोपुर में 33743 टन अवैध भण्डारित खनिज सहित 33764 टन खनिज जब्त किया जा चुका है। एक पोकलेन मशीन सहित 56 वाहन जब्त करने के साथ ही 29 लाख 55 हजार रुपए की जुर्माना राशि राजकोष में जमा हो चुकी है। जोन में सवाईमााधोपुर में 41, रुपवास में 22, करौली में 14 और डीग भरतपुर में 16 कार्रवाई की गई है। राज्य सरकार द्वारा अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाईयां जारी है। मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त निदेशक डॉ. धर्मेन्द्र लोहार समन्वय कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *