जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से राजभवन में शुक्रवार को नीट यूजी 2025 परीक्षा में पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त करने वाले हनुमानगढ़ के छात्र महेश कुमार ने अपने परिजनों के साथ मुलाकात की। राज्यपाल ने महेश कुमार को बधाई देते हुए उसके उवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने महेश का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया और भगवान गणेश की प्रतिमा भी उपहार स्वरूप भेंट की। राज्यपाल ने इस दौरान महेश की अपने परिवार और गांव का नाम रोशन करने के साथ राजस्थान को देश भर में गौरव दिलाने के लिए सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि चिकित्सा क्षेत्र में भी वह राष्ट्र को भविष्य में गौरवान्वित करेगा।

जयपुर: नीट 2025 परीक्षा में भारत में प्रथम रहने वाले महेश कुमार ने की राज्यपाल से मुलाकात , राज्यपाल ने शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया, उवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
ram


