जयपुर: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि महिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह निश्चित तौर पर महिलाओं की प्रगति में सहायक सिद्ध होंगे

ram

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा एवं सदस्य राष्ट्रीय सलाहकार समिति अनुसूचित जाति विभाग नई दिल्ली,टीकाराम जूली जयपुर के सियाम ऑडिटोरियम राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान,दुर्गापुरा टोंक रोड, पर आयोजित अखिल भारतीय रेगर महासभा महिला प्रकोष्ठ राजस्थान के तत्वाधान में प्रथम महिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में उपस्थित महिलाओं को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में देशभर से रैगर समाज की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान महिलाओं की समाज और राष्ट्र निर्माण में भूमिका, संगठन की भावना, सामाजिक-आर्थिक-सांस्कृतिक व राजनीतिक क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन और पारिवारिक सुसंस्कारों के संवर्धन पर भी बात की गई। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मुख्य आतिथ्य में समाज की प्रतिभाशाली विभूतियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएं, अखिल भारतीय और राज्य सेवा में चयनित युवा, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल थे। इसके अतिरिक्त आयोजन में सहयोग करने वाले दानदाताओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल नवल,पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत, कार्यक्रम संयोजक तारा बेनीवाल,विधायक रामसहाय वर्मा, पूर्व विधायक गंगा देवी, पूर्व राज्य मंत्री अर्चना शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *