जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शुक्रवार को राजभवन पहुंचकर महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जूली ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें एवं उनके परिवार को नव वर्ष 2026 की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं दीं। मुलाकात के दौरान जूली ने उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश की प्रगति, आपसी भाईचारे और शांति को लेकर भी चर्चा की। जूली ने कहा कि नया वर्ष प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लेकर आए, यही हमारी प्राथमिकता और कामना है।

जयपुर: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट, प्रदेश की खुशहाली के लिए दीं नववर्ष की शुभकामनाएँ
ram


