जयपुर: खादी प्रदर्शनी का 20 नवंबर को होगा जयपुर के बजाज नगर में आगाज

ram

जयपुर। खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी का इंतजार अब खत्म होने को है | 20 नवम्बर को बजाज नगर में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2025-26 का आगाज होने जा रहा है। दरअसल इस राजस्थान खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन जयपुर शहर के बजाज नगर स्थित राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ स्थित प्रदर्शनी स्थल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उसी उत्साह के साथ किया जाएगा। प्रदर्शनी का शुभारंभ 20 नवंबर को दोपहर 3 बजे राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ के अध्यक्ष इंदु भूषण गोयल, खादी ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक डॉ. राहुल मिश्रा और राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सचिव ब्रजेश कुमार चंदोलिया के कर कमलों से किया जाएगा। राजस्थानी खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ के मंत्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार प्रदर्शनी में ग्राहकों के लिए 190 स्टाल लगाई गई हैं। स्टाल के डेकोरेशन का काम ज़ोरों- शोरों से किया जा रहा है | मंत्री ने बताया कि सभी ग्राहकों को खादी के उत्पादों पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 50% की छूट 30 जनवरी 2025 तक दी जाएगी। उन्होंने बताया की प्रांतीय उत्पादित खादी पर 50% और अन्य प्रांतीय खादी उत्पादों पर 35% की छूट प्रदान की जाएगी। खादी प्रदर्शनी में सभी प्रकार के खादी के कपड़े जैसे कोट, जैकेट, शॉल, दरी, फर्श, धोती, साड़ियां, डिजाइनर शर्ट, कुर्ते,पायजामें, मफलर, रजाईयाँ, खेस आदि सर्दी के वस्त्र भी मिलेंगे | साथ ही ग्रामोद्योग में तिलकुटा, देसी गुड, च्यवनप्राश, देशी दवाइयां, ड्राई फ्रूट्स, पाचक चूर्ण, पर्स, बेल्ट, जूते, सजावटी सामान ,नमकीन-पापड़, आचार सहित सभी प्रकार के उत्पाद मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *