जयपुर: जयपुर पुलिस आयुक्त ने पुलिस कमिश्नरेट में झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश’

ram

जयपुर। जयपुर पुलिस आयुक्त श्री सचिन मित्तल ने पुलिस कमिश्नरेट में अधिकारियों के साथ साफ-सफाई कर शहरवासियों को दिया स्वच्छता का संदेश। पुलिस आयुक्त श्री सचिन मित्तल ने कहा कि पुलिस का ध्येय आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय की भावना जनता में साकार हो एवं उन्हें त्वरित न्याय मिले, के साथ साथ यह भी दायित्व है कि हम हमारे आस-पास के वातावरण एवं जगह को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में योगदान करें। उन्होंने बताया कि आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हो और वे स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जयपुर शहर को क्लीन सिटी बनाए रखने में अपना सहयोग करें। उन्होने कहा कि स्वच्छता एवं स्वास्थ्य एक दूसरे के पर्याय हैं।जिस जगह स्वच्छता रहती है,वहां स्वस्थता अवश्य होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर को क्लीन सिटी,सेफ सिटी एवं सिक्योर सिटी बनाये रखने में अपना योगदान करें। स्वच्छता अभियान में पुलिस कमिश्नरेट के कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *