जयपुर: स्वास्थ्य के प्रति सजग दिखा जयपुर, एक ही दिन में हुई 2 लाख से एनसीडी स्क्रीनिंग – जिला प्रशासन के एनसीडी स्क्रीनिंग महा-अभियान को मिला आमजन का अभूतपूर्व समर्थन

ram

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार जयपुर में शुक्रवार को आयोजित एक- दिवसीय एनसीडी स्क्रीनिंग महा-अभियान में एक ही दिन में 2 लाख से अधिक आमजन की स्क्रीनिंग की गई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशों की अनुपालना में आयोजित इस विशेष अभियान में चिकित्सा अधिकारियों एवं चिकित्सा कर्मियों ने सभी चिकित्सा संस्थानों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ स्कूलों, उद्यानों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकों की एनसीडी स्क्रीनिंग की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम डॉ. रवि शेखावत एवं जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि जिले प्रशासन की इस पहल को आमजन का अभूतपूर्व समर्थन मिला, सुबह से ही चिकित्सा संस्थानों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अन्य केन्द्रों पर नागरिकों ने स्क्रीनिंग करवाई। इस दौरान चिकित्साकर्मियों द्वारा आमजन की हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं कैंसर जैसी गैर-संचारी बीमारियों की जांच की। वहीं, एनसीडी स्क्रीनिंग महा-अभियान के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने स्क्रीनिंग केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया। इसी क्रम में मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में आमजन की एनसीडी स्क्रीनिंग की गई और हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया, जिसमे आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. शेखावत व डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि जिला प्रशासन की यह उपलब्धि स्वास्थ्य विभाग की टीम भावना और आमजन की जागरूकता का परिणाम है। एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान ‘निरामय राजस्थान’ संकल्प की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुआ है। इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य रोगों की प्रारंभिक पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित करना है, ताकि आमजन निरोगी जीवन की ओर अग्रसर हो सकें। उन्होंने बताया कि अभियान में आशा सहयोगिनियों, सीएचओ, एएनएम, नर्सिंग स्टाफ एवं महिला आरोग्य समितियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और अधिक से अधिक लोगों को जांच के लिए प्रेरित किया। शहरी क्षेत्रों में महिला आरोग्य समितियों के सहयोग से अपार्टमेंट, हाईराइज बिल्डिंग एवं गेटेड टाउनशिप में विशेष जांच शिविर लगाए गए, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा टीमों ने घर-घर जाकर लोगों को जांच के लिए जागरूक किया। अभियान की मॉनिटरिंग जिला एवं ब्लॉक स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई तथा सभी जांच का ऑनलाइन इंद्राज एनसीडी एमओ पोर्टल पर किया गया। दोनों मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने जिलेवासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपकी सक्रिय भागीदारी से यह अभियान सफल हुआ है। नियमित स्वास्थ्य जांच करवाकर हम सब मिलकर स्वस्थ और जागरूक राजस्थान का निर्माण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *