जयपुर । राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को स्कूलों में रामायण की तर्ज पर मनुस्मृति पढ़ाए जाने पर कहा कि बहुत से धर्म ग्रंथ हैं। अब ऐसे में स्कूलों में सभी धर्म ग्रंथों को पढ़ाया जाना जरूरी नहीं है। हिंदू धर्म में बहुत सारे धर्म ग्रंथ हैं। ऐसी स्थिति में अगर हम सभी धर्म ग्रंथों के बारे में पढ़ाना शुरू कर देंगे, तो निश्चित तौर पर स्थिति अव्यवस्थित हो जाएगी। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जब मैं 1991 में पहली बार विधायक बना था, तो मैंने कहा था कि स्कूलों में बच्चों को मुस्लिम आक्रांताओं के बारे में नहीं पढ़ाना चाहिए। पुस्तकों में मुस्लिम आक्रांताओं को महिमामंडित करने की पेश करने की जरूरत नहीं है। लेकिन, कांग्रेस ने ऐसा तुष्टिकरण की राजनीति के तहत किया ताकि राजनीतिक स्थिति को अपने पक्ष में कर सके। कांग्रेस का हमेशा से ही तुष्टिकरण की राजनीति के तहत वोट बटोरना मकसद रहा है।
जयपुर: बच्चों को राष्ट्रीयता से ओतप्रोत पुस्तकें पढ़ाना जरूरी: मदन दिलावर
ram


