जयपुर: 12 दिसंबर को आयोजित होगा ‘नवाचार दिवस-स्टार्टअप्स एक्सपो’

ram

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 12 दिसंबर को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ‘नवाचार दिवस-स्टार्टअप्स एक्सपो’ का आयोजन किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के शासन सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने बुधवार को आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम से जुड़ी हर व्यवस्था उच्चतम गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय से पहले पूर्ण की जाए। आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और उन्होंने स्टार्टअप प्रदर्शनी, मुख्य हॉल में बैठक व्यवस्था, अतिथियों के आगमन एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कार्यक्रम को उत्कृष्ट बनाने के निर्देश दिए। आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले नवाचार दिवस-स्टार्टअप्स एक्सपो में स्टार्टअप्स की प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र होगी। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। आइस्टार्ट राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित स्टार्टअप्स को फंडिंग चेक प्रदान किए जाएंगे। साथ ही जनवरी, 2026 में आयोजित होने वाले ‘डिजिफेस्ट’ के अंतर्गत होने वाली हैकाथॉन का भी शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर विभाग के संयुक्त सचिव आर. एल. सोलंकी एवं सभी प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *