जयपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित बांसवाड़ा यात्रा की तैयारियों को लेकर अहम बैठक- सभी विभाग आपसी समन्वय से तैयारियां शीघ्र करें पूर्ण – अतिरिक्त मुख्य सचिव

ram

जयपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 25 सितम्बर को प्रस्तावित बांसवाड़ा यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अभय कुमार ने शासन सचिवालय में अहम बैठक लेकर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री कुमार ने कहा कि सफल आयोजन के लिए आपसी समन्वय से तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने बांसवाड़ा में वीवीआईपी व अन्य के लिए आवास व्यवस्था, सभा स्थल तक पर आमजन की आवागमन व्यवस्था, चिकित्सक दल व एम्बुलेंस व्यवस्था, निर्बाध विद्युत व पेयजल आपूर्ति, चल शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि सड़क यात्रा के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधाएं नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सड़क मरम्मत, सभा स्थल निर्माण, बैरिकेड्स, अग्निशमन वाहन, यातायात नियंत्रण, पार्किंग, सुरक्षा पास व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभा स्थल के हर ब्लॉक में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सभा स्थल पर खाद्य परीक्षण दलों की तैनाती, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को आयोजन का जिलों में सीधा प्रसारण कराने के निर्देश दिए। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री प्रवीण गुप्ता, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री भास्कर.ए. सावंत, प्रमुख शासन सचिव श्री भवानी सिंह देथा, शासन सचिव डॉ. के.के. पाठक, श्री रवि जैन, डॉ. जोगाराम, श्रीमती शुचि त्यागी, श्रीमती अर्चना सिंह, आयुक्त पर्यटन श्रीमती रूक्मणि रियार सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, वीसी से उदयपुर संभागीय आयुक्त कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी, उदयपुर रेंज महानिरीक्षक पुलिस श्री गौरव श्रीवास्तव, बांसवाड़ा जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव और पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी उपस्थित थे। संभागीय आयुक्त और बांसवाड़ा कलक्टर ने सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *