जयपुर: ईरान-इजराइल युद्ध का असर : जयपुर एयरपोर्ट से जेद्दाह और दुबई की 6 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स रद्द, यात्री परेशान

ram

जयपुर। ईरान-इजराइल के बीच जारी युद्ध का असर अब जयपुर से संचालित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी दिखाई देने लगा है। मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट से दुबई और जेद्दाह के लिए रवाना होने वाली तीन और वहीं से लौटने वाली तीन फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। अचानक फ्लाइट कैंसिल होने से सैकड़ों यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे। यात्रियों का कहना है कि उन्हें समय रहते फ्लाइट रद्द होने की जानकारी नहीं दी गई। दुबई जा रहे यात्री राजीव कपूर ने बताया कि उन्हें एयरपोर्ट पहुंचने पर पता चला कि स्पाइसजेट की फ्लाइट स्त्र-57 रद्द कर दी गई है। फ्लाइट कैंसिलेशन की सूचना आखिरी वक्त में मिलने के कारण कई यात्री निर्धारित समय से पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। जयपुर से दुबई जाने वाले यात्री राजीव कपूर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसी स्थितियों में यात्रियों को स्रूस्, कॉल या ई-मेल के माध्यम से समय रहते जानकारी दी जानी चाहिए।

क्या बोले एयरलाइंस अधिकारी?
एयरलाइंस कंपनियों का कहना है कि हालात सामान्य होने पर जल्द नई फ्लाइट्स शेड्यूल की जाएंगी। प्रभावित यात्रियों को रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है या वैकल्पिक टिकट देने पर विचार किया जा रहा है।

ईरान-इजराइल तनाव का वैश्विक असर
खाड़ी क्षेत्र के एयरस्पेस में खतरे की आशंका के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए गए हैं। इससे भारत समेत कई देशों की उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *