जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिए कृतसंकल्पित है। प्रदेश में वन एवं वन्य जीवों के आबादी क्षेत्रों में मूवमेंट की सूचना देने के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नंबर 1926 शुरु किया जाएगा। इससे तुरंत मदद पहुंचाई जा सकेगी और आमजन व वन्य जीव के बीच टकराव की स्थिति को रोका जा सकेगा। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य काली चरण सर्राफ द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि वन्य जीव के आबादी क्षेत्र में प्रवेश तथा इससे उत्पन्न होने वाली विपरीत परिस्थितियों को नियंत्रित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के प्रचलित तरीकों का परीक्षण कर इसी वित्तीय वर्ष में एसओपी बनाकर संपूर्ण प्रदेश में लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुलिस थाने या 100 नंबर पर सूचना उपरांत वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले विधायक सर्राफ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री ने बताया कि जयपुर शहर के आबादी क्षेत्र में कई बार लेपर्ड का मूवमेंट देखने को मिला है।उन्होंने इसका विवरण तथा इसे रोकने के लिए विभाग द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण सदन की मेज पर रखा।
जयपुर: आबादी क्षेत्रों में वन्य जीवों के मूवमेंट की सूचना के लिए जल्द शुरु होगा हेल्पलाइन नंबर 1926- वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री – आमजन व वन्य जीवों के टकराव को नियंत्रित करने के लिए शीघ्र जारी होगी एसओपी
ram


