जयपुर: हरियाली तीज, भावंरी ग्राम पंचायत में जिला स्तरीय वन महोत्सव का हुआ आयोजन मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान- एक पेड़ माँ के नाम

ram

जयपुर। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत 76 वें जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हरियाली तीज के अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा की मौजूदगी में पाली जिले के ग्राम भांवरी में एक पेड़ मां के नाम आयोजित हुआ, जिसमें दो हजार पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री खर्रा ने जिला वृक्ष नीम का पेड़ लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव अश्विनी भगत, जिला कलेक्टर एल एन मंत्री, पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, सीईओ मुकेश चौधरी, प्रधान मोहिनी देवी द्वारा पौधा रोपण किया । जिला प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में ग्रामीणों व बच्चों को संबोधित करते हुए वृक्षारोपण की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि हमें प्रण लेकर एक-एक पेड़ माता-पिता के नाम से लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने पिछले अभियान की तुलनात्मक आकलन करते हुए गत वर्ष में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत लगाए गए लगभग 70 प्रतिशत पौधे वृक्ष के रूप में आगे बढ़ने के लिए प्रगति पर है।उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों से अपने माता-पिता को पौधे लगाने व वृक्षों का महत्व बताने को कहते हुए उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से पर्यावरण की व्याप्त प्रदूषण, तापमान को कम करने में सहायक होते है व 53 डिग्री से अधिक तापमान पर वैज्ञानिक मतानुसार शरीर के मस्तिष्क की कोशिकाओं का पिघलना शुरू हो जाता है तथा उन्होंने बच्चों को अपनी भावी आगामी पीढ़ी को संतुलित वातावरण प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनकी सार-सम्भाल के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम पश्चात जिला प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री की मन की बात प्रसारण को सुना।इसके पश्चात स्वागत कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री प्रभारी सचिव, जिला कलेक्टर का स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा तिलक लगा कर स्वागत किया गया वन विभाग पाली द्वारा साफ पहना कर तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक, ग्रामीण व विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *