जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली में वृद्धि के उद्देश्य से 1 जुलाई से संचालित किए गए ‘ हरि-वन वृक्षारोपण एवं हरियालो राजस्थान अभियानÓ के तहत प्रदेश के समस्त चिकित्सा संस्थानों में अब तक 2 लाख 15 हजार 857 पौधों का रोपण किया गया है। राज्य सरकार द्वारा संचालित हरियालो राजस्थान (एक पेड़ मां के नाम) अभियान के तहत हरियाली तीज- 27 जुलाई के अवसर पर प्रदेशभर में चिकित्सा संस्थानों में पौधरोपण किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों में बेहतर वातावरण, हरियाली, छाया एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ‘हरि-वन वृक्षारोपण अभियानÓ संचालित किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के लिए फलदार एवं छायादार वृक्षों का चयन किया गया है। इनमें नींबू, आंवला, बील, जामुन, अमरूद, अनार, आम, सीताफल, इमली, चीकू, शहतूत, संतरा, नाशपती जैसे फलदार एवं नीम, मीठा नीम, पीपल, बरगद, शीशम, देशी बबूल, गुलमोहर, करंज, सहजन, खेजड़ी जैसे छायादार वृक्ष शामिल हैं।
जयपुर: हरि-वन वृक्षारोपण एवं हरियालो राजस्थान अभियान, प्रदेशभर के चिकित्सा संस्थानों में किया गया पौधरोपण, अब तक 2 लाख 15 हजार से अधिक पौधरोपण
ram


