जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि गुरु परंपरा भारत की आत्मा है और सनातन संस्कृति का मूल आधार है। इसी भावना के अनुरूप भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी, सांसद, महापौर, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, पार्षद तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी गुरू पूर्णिमा पर अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे मठ, मंदिर, आश्रम, गुरुद्वारा आदि में जाकर गुरुओं का आदरपूर्वक सम्मान करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि गुरू पूर्णिमा पर आयोजित विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल श्रद्धा का प्रतीक बनना है, बल्कि सनातन परंपरा के संरक्षण एवं संवर्धन का माध्यम भी बनाना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत संतों, महर्षियों के आश्रमों में निवास करने वाले ग्रंथियों, महापुरुषों एवं सेवाधारियों का भी सम्मान किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करेंगे ताकि यह संदेश व्यापक स्तर पर फैले और युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा गुरु पूर्णिमा पर आयोजित यह सम्मान कार्यक्रम न केवल श्रद्धा और संस्कृति का संगम होगा, बल्कि एक सामाजिक कर्तव्य के निर्वहन की दिशा में एक सशक्त पहल भी साबित होगा।
जयपुर: गुरु परम्परा सनातन संस्कृति का मूल आधार, भाजपा गुरू पूर्णिमा पर साधु—संतों का करेगी सम्मान:— मदन राठौड़
ram


