जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शी सोच और सबका साथ–सबका विकास के विजन को साकार करने की दिशा में विकसित, पिछड़े एवं आकांक्षी ब्लॉकों के तीव्र सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना प्रारम्भ की गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत जयपुर जिले के चाकसू ब्लॉक को भी सम्मिलित किया गया है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में चाकसू ब्लॉक में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने एवं जनकल्याणकारी विकास कार्यों को गति देने के लिए योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर विकास एवं प्रगति को मापने के लिए स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं संबंधित क्षेत्र, बुनियादी ढांचा तथा सामाजिक विकास जैसे पांच प्रमुख क्षेत्रों से जुड़े 39 संकेतकों का चयन किया गया है। मुख्य आयोजना अधिकारी डॉ. सुदीप कुमावत ने बताया कि गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना के तहत चाकसू ब्लॉक के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा 1 करोड़ 50 लाख रुपये की गैप फंडिंग उपलब्ध करवाई गई है। इस राशि का उपयोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पोषण तथा शिक्षा से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण पर किया जाएगा, जिससे आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चाकसू ब्लॉक में स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण एवं क्षमता संवर्द्धन किया जाएगा। साथ ही पोषण परामर्श एवं स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी। आयरन कुकवेयर एवं विभिन्न आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की खरीद, बेहतर डिलीवरी पॉइंट की स्थापना तथा ब्लॉक में एनसीडी (गैर-संचारी रोग) की स्थिति में सुधार के लिए आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत 10 विभागीय आंगनवाड़ी केंद्रों में शौचालयों का निर्माण, 25 आंगनवाड़ी केंद्रों में रसोई उद्यान एवं बाल उद्यान का विकास, विद्यालय भवनों में संचालित 51 आंगनवाड़ी केंद्रों की मरम्मत, तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 140 आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु पानी के कैंपरों की व्यवस्था की जाएगी। डॉ. सुदीप कुमावत ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा चाकसू ब्लॉक के 66 विद्यालयों में छात्राओं के लिए शौचालयों का निर्माण तथा 102 प्राथमिक विद्यालयों में पेयजल हेतु नल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे शैक्षणिक वातावरण और अधिक सुरक्षित एवं अनुकूल बनेगा। गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना के माध्यम से चाकसू ब्लॉक में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ कर समग्र एवं संतुलित विकास को नई गति दी जा रही है। जिला प्रशासन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।
जयपुर: गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजना से बदलेगी चाकसू की तस्वीर – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार हो रहा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन
ram


