जयपुर। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा नेशनल स्टार्टअप दिवस के अवसर पर पीएम-उषा एवं रूसा के अंतर्गत समर्थित स्टार्टअप्स की प्रदर्शनी एवं लाइव प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री कुलदीप रांका रहे। श्री रांका ने कहा कि आने वाला समय बायोटेक्नोलॉजी एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का है और भविष्य की अर्थव्यवस्था में इन क्षेत्रों की भूमिका निर्णायक होगी। कार्यक्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा 22 से अधिक स्टार्टअप्स ने सहभागिता की। प्रदर्शनी में हेयर पेंटिंग, बियोमुरल जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस डिवाइस, मशरूम कल्टीवेशन, वेस्ट मैनेजमेंट आधारित प्लांटर्स, इको-टूरिज्म, ड्रोन टेक्नोलॉजी, वाहन क्षेत्र से संबंधित विगोर ई-बाइक, मेडिकल, श्रीअन्न से संबधित एवं अन्य नवाचार आधारित स्टार्टअप्स ने अपने उत्पादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से जुड़े स्टार्टअप्स ने भी अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण के रूप में पांच चयनित स्टार्टअप्स की लाइव प्रेजेंटेशन आयोजित की गई। राजस्थान विश्वविद्यालय के ई सी एच सेंटर से जुड़े हाइड्रोजन उत्पादन से सम्बंधित स्टार्टअप ने स्वच्छ ग्रीन ऊर्जा आधारित समाधान प्रस्तुत किया। ईएफ पॉलिमर स्टार्टअप द्वारा कृषि में पानी की कमी को दूर करने के लिए तकनीक एवं उत्पाद आधारित नवाचार प्रस्तुत किया गया। स्टार्टअप प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि ईएफ पॉलिमर ने जापान सरकार सहित कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ एमओयू (MoU) किए हैं, जिससे यह स्टार्टअप वैश्विक स्तर पर अपनी तकनीक एवं उत्पादों का विस्तार कर रहा है। शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु रिमार्केबल एजुकेशन स्टार्टअप की ओर से श्रीमती प्राची गोड द्वारा प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई। वहीं स्कूल शिक्षा से जुड़े कक्षा 10 के दो विद्यार्थियों द्वारा अपने नवाचार प्रस्तुत करना कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा।इसी श्रृंखला में पांचवां स्टार्टअप ‘एग्रो बोट, कोटा’ द्वारा किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु एआई आधारित स्मार्ट एग्रीकल्चर इक्विपमेंट का उन्नत प्रोटोटाइप प्रदर्शित किया गया। कुलगुरु प्रो. कल्पना कटेजा ने स्कूल स्तर से ही स्टार्टअप एवं सस्टेनेबिलिटी आधारित नवाचार को बढ़ावा देने तथा स्टार्टअप्स के साथ स्किल डेवलपमेंट हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. ओ. पी. बैरवा ने कहा कि स्टार्टअप पॉलिसी एवं स्किल डेवलपमेंट को सरकारी महाविद्यालयों में प्रभावी रूप से लागू कर विद्यार्थियों को नवाचार एवं उद्यमिता के नए अवसर प्रदान किए जा सकते हैं। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. अरुण कुमार, संयुक्त निदेशक, पीएम-उषा/रूसा ने बताया कि पीएम-उषा एवं रूसा के अंतर्गत यह पहला ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें इतने बड़े स्तर पर स्टार्टअप्स ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में राजस्थान विश्वविद्यालय के एक्स सेंटर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो. कल्पना कटेजा, कुलगुरु, राजस्थान विश्वविद्यालय रहीं। साथ ही मीडिया, उद्योग जगत, अकादमिक क्षेत्र, शोधार्थी, कॉलेज एवं स्कूल विद्यार्थी एवं विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उपस्थिति दर्ज की।
जयपुर: नवाचार से आत्मनिर्भरता की ओर: नेशनल स्टार्टअप दिवस पर पीएम-उषा एवं रूसा स्टार्टअप्स द्वारा उत्पादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन
ram


