जयपुर। भारत विकास परिषद्, मानसरोवर शाखा का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सामुदायिक भवन, शिप्रा पथ, मानसरोवर में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नवगठित कार्यकारिणी ने अपने दायित्वों का विधिवत रूप से शपथ ग्रहण किया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि संजीव भार्गव (प्रांतीय महासचिव) थे, जिन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथियों के रूप में रीता भार्गव, गुंजन सक्सेना एवं चंद चोटिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर ईश्वर दास गोयल ने अध्यक्ष पद, प्रमोद गुप्ता ने सचिव पद एवं अंतु लाल अग्रवाल ने वित्त सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान अध्यक्ष हरी शंकर गोयल एवं मुख्य सलाहकार राम गोपाल सिंघल व रामावतार गुप्ता की उपस्थिति समारोह में विशेष रही नवीन अध्यक्ष ईश्वर दास गोयल ने अपने उद्बोधन में यह विश्वास दिलाया कि परिषद् द्वारा विशेष सामाजिक अभियान चलाए जाएंगे, जिनमें झुग्गी बस्तियों की महिलाओं एवं स्कूली छात्राओं में एनीमिया की जाँच, औषधि वितरण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मानसरोवर क्षेत्र में पौधारोपण का भी व्यापक अभियान चलाया जाएगा साथ ही पेड़ों की सुरक्षा एंव संरक्षण का कार्य भी किया जाएगा।
जयपुर: भारत विकास परिषद् मानसरोवर शाखा का स्थापना दिवस समारोह एवं नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण
ram


