जयपुर। जयपुर जिला कलक्टर, द्वारा गत खरीफ फसल की करवाई गई नियमित गिरदावरी की रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर फुलेरा तहसील के गांव शार्दूलपुरा गांव को अभावग्रस्त घोषित किया है। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की शासन उपसचिव श्रीमती शैफाली कुशवाहा ने बताया कि राज्य सरकार के इस निर्णय से शार्दूलपुरा में कृषकों की फसल में बाढ़ से 33 प्रतिशत से अधिक खराबा होने के कारण शार्दूलपुरा गांव को अभावग्रस्त घोषित किया है। प्रभावित कृषकों को केन्द्र सरकार के एसडीआरएफ नोर्म्स के अनुसार कृषि आदान-अनुदान वितरण की अनुमति दी गई है। ये प्रावधान प्रभावित गांव में इस अधिसूचना के जारी होने से दिनांक 31 मार्च, 2026 तक लागू रहेंगे।
जयपुर; खरीफ फसल खराबा से प्रभावित किसानों को मिलेगी राहत- फुलेरा तहसील के गांव शार्दूलपुरा को घोषित किया अभावग्रस्त
ram


