जयपुर: सेवा शिविरों में आमजन की समस्याओं का प्रभावी निस्तारण हो सुनिश्चित – जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

ram

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में जयपुर जिले में सेवा पखवाड़े के तहत शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना और राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाना है। जयपुर जिले में सेवा शिविरों के सफल एवं सुचारू आयोजन के लिए जिला कलक्टर के निर्देश पर शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने शिविरों का औचक निरीक्षण कर शिविरो में हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने चाकसू के टूमली का बास, कोथून और सांगानेर के लाखना शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिविरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लाभार्थियों से संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया। डॉ. सोनी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेवा शिविरों को समाधान शिविर की भावना से संचालित किया जाए। वहीं, ग्रामीणों ने इस मौके पर बताया कि राजस्व, श्रम, सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने विभागीय अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने पीएचईडी विभाग को पानी की सप्लाई सुचारू करने और लीकेज पाइपलाइनों को तुरंत दुरुस्त करने, जेवीएनएल विभाग को झूलते बिजली तारों को सही करने और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, राजस्व विभाग को किसान फार्मर आईडी पोर्टल पर लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने तथा किसानों को गिरदावरी एप के माध्यम से गिरदावरी कराने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सहकारिता विभाग को बकाया ई-केवाईसी आवेदनों का तुरन्त निस्तारण, पंचायत समिति को अनुसूचित जाति व जनजाति के लाभार्थियों का कैटल शेड योजना का अधिक लाभ दिलाने और चिकित्सा एवं आयुर्वेद विभाग को शिविर में आए 30 वर्ष से अधिक आयु के आगंतुकों की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि शिविरों को समाधान शिविर की भावना से संचालित किया जा रहा है। उनका उद्देश्य है कि राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ पात्र लोगों तक समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से पहुँचे। आमजन की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण, त्वरित और पारदर्शी तरीके से होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *