जयपुर : राजस्थान को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाने की दिशा में प्रयास – उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

ram

जयपुर। जयपुर सिटी पैलेस में आयोजित राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (RTDM) 2025 के पाँचवें संस्करण का शुभारंभ हुआ। पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और एफएचटीआर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन केवल एक उद्योग नहीं बल्कि आजीविका, संस्कृति और गर्व का आधार है। वर्ष 2023 में प्रदेश में 18 करोड़ घरेलू और 18 लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आए। वर्ष 2024 में विदेशी पर्यटकों की आमद में लगभग 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। आज पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र राज्य की जीडीपी में लगभग 12 प्रतिशत योगदान दे रहा है और लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान को सालभर का वैश्विक पर्यटन गंतव्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सरकार नई पर्यटन सर्किट विकसित कर रही है—जैसे बांसवाड़ा और डूंगरपुर में जनजातीय पर्यटन, जैसलमेर के तनोट और बीकानेर के सांचू में सीमा और रेगिस्तान पर्यटन। दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान बड़े आयोजनों के लिए तैयार है। जेईसीसी में आयोजित आईफा अवार्ड्स इसकी मिसाल है। राज्य में कॉन्सर्ट टूरिज्म, डेस्टिनेशन वेडिंग्स और MICE को बढ़ावा देने के लिए विशेष नीतियाँ लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास के साथ सरकार हवाई अड्डों, सड़कों और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसी आधारभूत सुविधाओं पर भी ध्यान दे रही है। साथ ही, सस्टेनेबिलिटी और कम्युनिटी-फर्स्ट मॉडल को केंद्र में रखा गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने इस बार पहली बार ग्रीन बजट भी प्रस्तुत किया है, जिससे विकास और पर्यावरण संरक्षण दोनों को साथ लेकर चलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इस अवसर पर दिया कुमारी ने यह भी कहा कि आयोजन में उनका स्वागत स्थानीय परंपरा के अनुरूप राजस्थान की पारंपरिक बाड़मेर की शॉल ओढ़ाकर किया गया, जो अपने आप में हमारी लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का एक अनूठा प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *