डिजिटली शाला स्वास्थ्य परीक्षण पहल के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान
जयपुर। स्कूल शिक्षा विभाग को अपने अभिनव प्रयासों के लिए स्कॉच ग्रुप की ओर से प्रतिष्ठित गोल्ड स्कॉच अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विभाग को डिजिटली शाला स्वास्थ्य परीक्षण पहल के लिए प्रदान किया गया। राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त श्रीमती अनुपमा जोरवाल ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित स्कॉच समिट समारोह में यह अवॉर्ड ग्रहण किया। पुरस्कार स्कॉच ग्रुप के चेयरमैन और स्कॉच डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष समीर कोचर द्वारा प्रदान किया गया । इस अवसर पर शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के वरिष्ठ अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे संस्था के प्रबंध निदेशक श्री दीपक दलाल ने शिक्षा विभाग को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं और इसे शिक्षा क्षेत्र में नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

जयपुर: शिक्षा विभाग को नवाचार के लिए मिला गोल्ड स्कॉच अवॉर्ड
ram


