जयपुर: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित वाहन चालको की सुरक्षा हेतु सड़कों के गड्ढे भरवाने के निर्देश

ram

जयपुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर शहर दक्षिण संतोष कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मानसून की सक्रियता को देखते हुए नगर निगम एवं जेडीए के अधिकारियों को जहां-जहां बरसात का पानी एकत्रित होता है वहां मड़ पम्प लगाकर पानी की निकासी करवाने, नालो की साफ-सफाई व सड़को के गड्ढों को अविलम्ब भरवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एनएचएआई द्वारा दर्शाए गए 23 ब्लेक स्पोट्स जिन पर अस्थाई सुधार के कार्य किए जाने के उपरान्त अतिरिक्त कार्य की आवश्यकता नही हैं उनकी अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा डीसीपी पश्चिम की संयुक्त टीम बनाकर 15 दिवस में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कार्यो की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट निर्धारित समयावधि में देने के निर्देश दिए है।उन्होने पानी, बिजली, सिवरेज आदि की लाइन डालने हेतु रोड़ कटींग किए जाने वाले कार्य को विभागो को आपसी समन्वय के साथ करने के निर्देश दिए है ताकि बार-बार रोड़ कटींग के कारण आमजन को असुविधा न हो। पुलिस उपायुक्त यातायात सुमीत मेहरड़ा ने कहा कि टोलनाको पर बनाये गए सभी केबिनों पर वाहन चालको से टोल टैक्स लेने हेतु एजेन्सियों द्वारा पर्याप्त कार्मिकों की नियुक्ति की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *