जयपुर। संविधान दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में अधिकारियों और कर्मचारी द्वारा संविधान उद्देशिका वाचन किया गया।निदेशक श्री आशीष मोदी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मुख्यालय अंबेडकर भवन परिसर में अपराह्न 12:30 पर मुख्यालय में पदस्थापित सभी कार्मिकों से संविधान उद्देशिका का वाचन करवाया और इसके महत्व पर प्रकाश डाला।श्री मोदी ने इससे पूर्व भवन में लगी भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि हमारा संविधान देश का सर्वाेच्च विधान है, जो सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, धर्म और उपासना का अधिकार तथा अवसर की समानता प्रदान करता है।
जयपुर: अंबेडकर भवन में निदेशक ने करवाया संविधान उद्देशिका का वाचन, संविधान के महत्व पर डाला प्रकाश
ram


