जयपुर। सचिवालय परिसर स्थित राजकीय आयुर्वेद औषधालय में शुक्रवार को प्रतिवर्ष की भाँति धन्वंतरि आरोग्य सप्ताह एवं भगवान धन्वंतरि जयंती का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक किया गया।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी वैद्य राजेश शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद मानव जीवन को संतुलित एवं स्वस्थ बनाए रखने की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति को निरोग बनाए रखने तथा रोगी को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए संतुलित आहार, नियमित दिनचर्या और सकारात्मक जीवनशैली अपनाना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर चिकित्सक डॉ. गिरधर गोपाल शर्मा ने आयुर्वेदिक जीवनशैली में आवश्यक सुधार, आहार-विहार एवं ऋतुचर्या के पालन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रशासनिक सुधार विभाग के उप शासन सचिव मेघराज पवार उपस्थित रहे। उन्होंने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की तथा सभी को आयुर्वेदिक सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। होम्योपैथिक निदेशक डॉ. मनीषा सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न इस समारोह में आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा सेवाओं से जुड़े अधिकारी, चिकित्सक, कंपाउंडर, नर्सिंगकर्मी एवं सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत धन्वंतरि आरती का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार संबंधी परामर्श पत्र तथा शरद एवं वर्षा ऋतु में सावधानी हेतु जानकारी-पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर सचिवालय चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार शर्मा (आयुर्वेद), डॉ. विष्णु शर्मा (होम्योपैथी), तथा डॉ. सविता जायसवाल (यूनानी) ने भी भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की।

जयपुर : सचिवालय परिसर में धन्वंतरि आरोग्य सप्ताह एवं धन्वंतरि जयंती का आयोजन
ram