जयपुर। युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य समापन हुआ। उद्योग एवं वाणिज्य तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी सोच और संकल्प से देश की दिशा तय करें। कर्नल राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की मिट्टी में संघर्ष और नेतृत्व की शक्ति है। यहां का युवा किसी भी विपरीत परिस्थिति में मजबूती से खड़ा रह सकता है। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही देश का भविष्य है और आपकी आवाज देश का नेतृत्व सुनता है। आपके विचार शहर, जिले और पूरे राष्ट्र को बदलने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने युवाओं से नवाचार की ओर बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि देश और राज्य की प्रगति के लिए इनोवेशन और स्टार्टअप संस्कृति को अपनाना होगा। सरकार राइजिंग राजस्थान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को अवसर और सहयोग दे रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेख करते हुए कर्नल राठौड़ ने कहा कि मन की बात जैसे मंच से प्रधानमंत्री युवाओं से सीधा संवाद करते हैं। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए केवल मतदान नहीं बल्कि सतत नागरिक जिम्मेदारी निभाई जानी जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्वच्छ भारत का नारा देकर इसे पूरे देश की आदत में शुमार कर दिया। कर्नल राठौड़ ने कहा कि यदि हर नागरिक स्वच्छता को अपनी आदत बना ले, तो देश का हर कोना साफ और सशक्त बन सकता है। राजस्थान युवा बोर्ड के सान्निध्य में आयोजित इस राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का उद्देश्य विकसित भारत-विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।

जयपुर: युवाओं की ताकत से बनेगा विकसित भारत : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
ram


