जयपुर: जयपुर हेरिटेज फोटो व पेंटिंग एग्जीबिशन का डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने किया उद्घाटन

ram

जयपुर। राजधानी जयपुर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो व पेंटिंग एग्जीबिशन का चौथा सीजन रविवार को आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में मुख्यअतिथि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ओर आई ए एस मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ओर फर्स्ट इंडिया सी ई ओ मैनेजिंग डायरेक्टर पवन अरोड़ा,आईटीसी राजपूताना जी एम दीपेंद्र राणा ने उद्घाटन किया। यह एग्जीबिशन 20 नवंबर तक चलेगी। उपमुख्यमंत्री ने एग्जिबिशन में फोटो और पेंटिंग की तारीफ की और सभी पार्टिसिपेट को बधाई दी। सभी लोग विरासत को सजोए ओर खूबसूरती को बनाए रखे।जयपुर स्थापना दिवस पर सभी लोगों से आग्रह किया कि सभी एग्जिबिशन को देखे। महाराजा भवानीसिंह जी की पुरानी तस्वीरें देख तस्वीरो तस्वीरों की सराहना की। अतिथियों में जे डी माहेश्वरी,राघव गोयल,मोहित टेलर,दीपक गुप्ता, टीटू तनवानी,राहुल सिंघी,पी आर ओ शशि किरण, अनूप श्रीवास्तव,जगदीप सिंह,विजय शर्मा का स्वागत एग्जिबीशन क्यूरेटर अदिति अग्रवाल ने किया। इस प्रदर्शनी में शहरवासी पुराने और नए जयपुर की तस्वीरों को निहार सकेंगे। तस्वीरों में जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट, वॉल सिटी, मंदिर, फेस्टिवल, शहर की पुरानी गलियों के साथ ही कल्चर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलेगी। यहां एक ही मंच के माध्यम से फोटोग्राफर्स को अपनी कला का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। एग्जीबिशन में सिर्फ जयपुर की ही तस्वीरों को डिसप्ले किया जाएगा, जिसमें पुराने दौर की ब्लैक एंड वाइट तस्वीरे भी शामिल होगी। फेस्टिवल की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया कि जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुर के कल्चर को सभी तक पहुंचाना और दिखाना ही इस एग्जीबिशन का उद्देश्य है। यहां की विरासत देश—विदेश में काफी जानी जाती है, इसलिए आज के यूथ और आम लोगों तक जयपुर की खूबसूरत सुंदर तस्वीरों के जरिए दिखाया जाए और यहां के पर्यटन को प्रमोट किया जाए। उपमुख्यमंत्री का स्वागत रेणुका कुमावत ने किया।एग्जीबिशन में पहली बार मोती डूंगरी गणेश मंदिर के पुराना स्वरूप के साथ ही खोले के हनुमानजी, गोविंद देव मंदिर, ताड़केश्वर मंदिर, जयपुर शहर की पुरानी चौपड़ का स्वरूप लोगों को देखने को मिलेगा। यहां 100 से अधिक फोटोग्राफर व आर्टिस्ट भाग ले रहे हे। इस एग्जीबिशन को देखने के लिए सभी की एंट्री निशुल्क है। यहां हर दिन सभी विजिटर्स को गिफ्ट कूपन दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *