जयपुर: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ

ram

जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को विद्याधर नगर स्थित ब्रह्माकुमारी निवास में आयोजित रक्तदान अभियान-2025 का शुभारंभ किया। यह आयोजन विश्व बंधुत्व दिवस और पूज्य राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति को समर्पित था।शिविर का शुभारंभ करते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर सम्मान प्राप्त कर रहा है और वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ विश्व बंधुत्व को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने रक्तदान को “महादान” बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का रक्तदान किसी जरूरतमंद के लिए जीवनदान साबित हो सकता है। दीया कुमारी ने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद किसी के लिए नई सांस बन सकती है। उन्होंने इस भ्रांति को भी दूर किया कि रक्तदान से शरीर कमजोर होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह न केवल सुरक्षित है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए लाभकारी भी है। उन्होंने समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया और विशेष रूप से युवाओं तथा महिलाओं से इसमें सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगी संस्थाओं और ब्रह्माकुमारी परिवार का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके प्रयासों से यह जनहित का अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *