जयपुर। शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में राजकीय विद्यालयों के भवनों एवं शौचालयों का सर्वे जारी है। इसके उपरांत विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से शौचालयों का निर्माण भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पृथक से बालिका शौचालय बनाये जायेगे। शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। राजकीय विद्यालयों में स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु पंचायती राज विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किए जा चुके है। इससे पहले विधायक श्री मनोज कुमार के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि यू-डाईस डाटा 2023-24 के अनुसार तहसील सुजानगढ़ के स्वयं के भवन वाले कुल 147 राजकीय विद्यालयों में से 146 विद्यालयों में एवं तहसील बीदासर के स्वयं के भवन वाले कुल 195 राजकीय विद्यालयों में से 195 राजकीय विद्यालयों में शौचालय सुविधा उपलब्ध है। तहसील सुजानगढ़ के स्वयं के भवन वाले एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सारोठिया में शौचालय उपलब्ध नहीं है। तहसील सुजानगढ़ एवं बीदासर में यू-डाईस डाटा 2023-24 के अनुसार स्वयं के भवन वाले दो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारोठिया एवं द्यातरी में बालिका शौचालय उपलब्ध नहीं है।
जयपुर: राजकीय विद्यालयों में पृथक से बालिका शौचालयों का निर्माण- शिक्षा मंत्री
ram