जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आज वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत आयोजित झोटवाड़ा नेचर वॉक में सहभागिता की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य, और सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, कॉलेज छात्र, स्थानीय नागरिक और स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। नेचर वॉक के दौरान कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने उपस्थित जनसमूह से संवाद करते हुए कहा, प्रकृति हमारे जीवन का आधार है। शुद्ध वायु, स्वच्छ जल और हरियाली केवल तभी संभव है जब हम सब मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए छोटे-छोटे प्रयास करें। इस प्रकार की वॉक न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह प्रकृति से हमारा जुड़ाव भी मजबूत करती है। इस मौके पर उन्होंने सभी से ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संदेश देते हुए पौधारोपण की अपील की और स्वयं भी पौधा लगाकर पहल की। इसी के साथ ही झोटवाड़ा वासियों ने कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में पर्यावरण एवं जल संरक्षण की शपथ ली, जो इस जन अभियान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

जयपुर: कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने झोटवाड़ा नेचर वॉक में की शिरकत, जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश
ram


