जयपुर। राजस्थान सरकार के 2 वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजस्व मंडल परिसर में सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं अभिभाषकगण के संयुक्त तत्वावधान में सघन स्वच्छता कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित हुआ। समूचे मंडल परिसर में सभी ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाते हुए गलियारों, उद्यान एवं विभिन्न शाखा परिसरों में सफाई कार्य को सफल रूप से अंजाम दिया । इसके साथ ही मंडल के सभी कक्षों में भी सफाई कार्य हुआ एवं सभी वस्तुओं एवं उपकरणों को सुव्यवस्थित किया गया । मंडल में स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान बड़ी तादाद में सबकी उपस्थिति से कार्यक्रम उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सदस्य श्री केसर लाल मीणा, श्री राजेश दड़िया, श्री भवानी सिंह पालावत, श्रीमती कमला अलारिया, श्री राजेंद्र सिंह कविया, श्री गौरव बजाड़, अतिरिक्त निबंधक हेमंत स्वरूप माथुर, निदेशक(सांख्यिकी) श्रीमती बीना वर्मा, उप निबंधक श्रीमती सुनीता यादव, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) श्री पवन शर्मा, तहसीलदार ओम प्रकाश शर्मा, सांख्यिकी अधिकारी श्री रमेश कुमार दायमा सहित बड़ी तादाद में अधिकारी अभिभाषक एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने स्वच्छता की शपथ भी ली।

जयपुर: राजस्व- मंडल में स्वच्छता कार्यक्रम : सामूहिक भागीदारी से निखरा परिसर
ram


