जयपुर: आरपीएससी में ’स्वच्छता अभियान’, कार्मिको ने मिलकर संभाला मोर्चा

ram

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग में मंगलवार को ’स्वच्छता अभियान’ का वृहद आयोजन किया गया। यह पहल राज्य के समस्त राजकीय कार्यालयों में 11 से 25 दिसंबर 2025 तक प्रस्तावित विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्वच्छ और कार्यशील वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, आयोग के सभी अधिकारी और कार्मिक पूरी तत्परता के साथ प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए और परिसर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभाली। साफ-सफाई उपरांत आयोग सचिव द्वारा सभी कक्षों का निरीक्षण कर रैंकिंग भी प्रदान की गई, जिसमें गोपनीय अनुभाग के कक्ष प्रथम एवं द्वितीय तथा परीक्षा-क अनुभाग तृतीय स्थान पर रहे।

समानता और सामूहिक भागीदारी का संदेश
आयोग सचिव ने इस अवसर पर अभियान के सामाजिक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि जब सभी व्यक्ति, बिना किसी भेद-भाव के, इस पहल से जुड़ते हैं, तो सामूहिक भागीदारी की भावना का विकास एवं समानता का सशक्त संदेश प्रसारित होने के साथ ही स्वच्छता संबंधी कार्य के महत्व एवं गरिमा का भाव आम व्यक्ति में संचारित होता है।

102 कक्षों में सघन सफाई और रिकॉर्ड का प्रबंधन
अभियान के तहत, आयोग कार्यालय के 102 कक्षों में समस्त अनुभागों के कार्मिकों द्वारा सघन साफ-सफाई का कार्य किया गया। गहन धूल और जाले हटाए गएः- सफाई के दौरान छतों और कोनों में लगे जालों के साथ-साथ जमी हुई धूल-मिट्टी को पूरी तरह से हटाया गया। दस्तावेजों का सुनियोजित रखरखावः- सफाई के साथ-साथ, कार्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेजों और फाइलों के सुनियोजित रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया गया, ताकि कार्यप्रणाली में दक्षता लाई जा सके।वीडिंग प्रक्रिया से कार्यस्थल व्यवस्थितः- कार्यस्थल पर उपलब्ध स्थान को व्यवस्थित बनाने और अनावश्यक बोझ को कम करने के उद्देश्य से, अनुपयोगी सामान एवं पुराने रिकॉर्डों के निस्तारण के लिए अवधिपार रिकार्ड की नियमानुसार नष्टीकरण (वीडिंग) की महत्वपूर्ण प्रक्रिया भी की गई।

सकारात्मक वातावरण का निर्माण और संकल्प
अभियान के सफल आयोजन से आयोग परिसर में न केवल भौतिक स्वच्छता सुनिश्चित हुई है, बल्कि कार्य के प्रति एक सकारात्मक और ऊर्जावान वातावरण का भी निर्माण हुआ है। इस दौरान आयोग के सभी कार्मिकों ने यह संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी कार्यालय स्वच्छ रखने की इस भावना को निरंतर बनाए रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *