जयपुर: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 17 सितम्बर को ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का करेंगे शुभारम्भ

ram

जयपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन, 17 सितंबर के अवसर पर राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 17 सितम्बर को जयपुर से ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का शुभारम्भ करेंगे। इन शिविरों के माध्यम से आमजन को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा तथा उनके प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण भी किया जाएगा। इन शिविरों से विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और अंत्योदय की संकल्पना धरातल पर मूर्तरूप लेगी। श्री शर्मा मालवीय नगर के सामुदायिक केन्द्र से शहरी सेवा शिविर तथा बस्सी से ग्रामीण सेवा शिविर की शुरूआत करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक प्रदेशभर में शहरी सेवा शिविरों का आयोजन कर आमजन को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही आकर्षक रियायतें भी देगी। नगरीय विकास एवं आवासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार इन शिविरों में पिछले वर्षों की बकाया लीज राशि वर्ष 2025-26 तक एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में 100 प्रतिशत छूट के साथ ही अन्य आकर्षक छूट दी जाएगी।

जनता की समस्याओं का मौके पर ही होगा समाधान-
शिविरों में नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं एवं सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। सफाई व्यवस्था में सुधार, ब्लॉक प्वाइंटों की समाप्ति, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत बंद पड़ी प्रकाश व्यवस्था को पुनः शुरू करना, सड़क मरम्मत-पेचवर्क, नये पार्कों का विकास, नालियों, मैनहोल और सीवर लाइन की मरम्मत आदि जनोपयोगी कार्य तत्परता के साथ किए जाएंगे। साथ ही जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीकरण के साथ ही फायर एन.ओ.सी., ट्रेड लाइसेंस, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण एवं हस्तांतरण आदि कार्यों के माध्यम से आमजन को राहत दी जाएगी। इन शिविरों में पीएम स्वनिधि योजना और सीएम स्वनिधि योजना के तहत आवेदन प्राप्त करना और लंबित प्रकरणों का निस्तारण, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजना आदि से संबंधित कार्य भी किए जाएंगे।

ग्रामीण सेवा शिविरों में एक ही छत के नीचे मिलेगा विभिन्न योजनाओं का लाभ-
मुख्यमंत्री श्री शर्मा प्रदेशभर की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाने के लिए 17 सितंबर से ग्रामीण सेवा शिविर का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान गांव-गांव में साफ-सफाई, आधारभूत सुविधाओं का विस्तार और आमजन को योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इन ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन प्रत्येक पंचायत समिति में सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार को 2 ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। प्रत्येक पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन होने तक अभियान जारी रहेगा।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में चरणबद्ध रूप से होगा शिविर का आयोजन-
अभियान में आपसी सहमति से विभाजन, नोटिसों की तामील, रास्ते खोलना, नामान्तरण आदि भूमि संबंधी प्रकरणों का निस्तारण करते हुए आमजन को मौके पर ही राहत प्रदान की जाएगी। साथ ही, स्वामित्व योजना के तहत पट्टों हेतु आवेदन और वितरण, किसान ऐप द्वारा गिरदावरी, दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत आवेदन जमा करने सम्बंधी कार्य होंगे। अभियान के दौरान 10 हजार गांवों में बीपीएल परिवारों का सर्वे किया जाएगा। ग्रामीण सेवा शिविरों के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर, यू.डी.आई.डी. कार्ड वितरण तथा पशुओं की जांच, इलाज एवं टीकाकरण किया जाएगा। विधायक और सांसद सम्बंधी स्थानीय क्षेत्र निधि योजनाओं तथा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रमों ( डांग, मगरा, मेवात इत्यादि) के तहत उपलब्ध राशि के माध्यम से स्कूलों इत्यादि की मरम्मत हेतु स्वीकृतियां एवं कार्य किए जाएंगे। अभियान में बीज मिनी किट वितरण, स्वच्छता एवं पौधारोपण, मूल निवास व जाति प्रमाणपत्र बनाने, लम्बित फार्मर रजिस्ट्री को पूर्ण करवाने के साथ ही जनहानि, पशुहानि एवं मकानों के नुकसान पर सहायता राशि हेतु आवेदन प्राप्त कर स्वीकृतियां भी जारी की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *