जयपुर: केंद्र सरकार ने लाइवस्टॉक हेल्थ डिजीज कंट्रोल के लिए 411 लाख रुपए किए रिलीज

ram

जयपुर। भारत सरकार की केंद्रीय प्रवर्तित योजना-राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग को लाइवस्टॉक हेल्थ डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के लिए 411.03 लाख रुपए की राषि केंद्र सरकार ने रिलीज कर दी है। इस संबंध में राज्य के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने विगत दिनों नई दिल्ली में केंद्रीय पशुपालन मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह से शिष्टाचार भेंट कर उक्त राशि रिलीज करने के संबंध में डीओ लेटर सौंपा था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह के आदेश पर यह राशि जारी की गई है। पशुपालन मंत्री श्री कुमावत ने बताया कि राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राजस्थान में खुरपका-मुंहपका रोग, बु्रसेला रोग, पीपीआर रोग उन्मूलन कार्यक्रम व क्लासिकल स्वाइन फीवर रोग नियंत्रण कार्यक्रम के लिए इस राशि का उपयोग किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष-2025-26 के लिए अब तक कोई राशि प्राप्त नहीं हुई थी, गत दिनों केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर उन्हें यह राशि जारी करने का अनुरोध किया था, जिस पर केंद्र सरकार ने यह राशि गुरुवार को रिलीज कर दी है।

अनुदान के 4 करोड़ 8 लाख 20 हजार 500 रुपए भी हुए रिलीज
इसी तरह राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रम (एनएलएम-ईडीपी) के अंतर्गत राजस्थान के लिए भारत सरकार ने 4 करोड़ 8 लाख 20 हजार 500 रुपए की अनुदान राशि भी रिलीज की है। पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि बकरी फार्म के 37 मामलों के लिए तीन करोड़ रुपए, भेड़ फार्म के पांच मामलों के लिए 85 लाख रुपए, फीड एंड फोडर डवलपमेंट के एक मामले में अनुदान राशि के लिए कुल 23 लाख 20 हजार 500 रुपए की अनुदान राशि रिलीज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *