जयपुर: ज्ञानपीठ में 6 को भजनोत्सव भी — प्रकाशदास जी महाराज देंगे राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति – मुख्यमंत्री भजनलाल के कर कमलों से होगा उद्घाटन

ram

जयपुर। विप्र फाउंडेशन की ओर से मानसरोवर में नव निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ के 6 सितम्बर को होने वाले उद्घाटन समारोह में‌ गोऋषि, भजन सम्राट प्रकाशदास जी महाराज निवाईं के राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत भजनों की गूंज भी सुनाई देगी। भजनोत्सव का यह आयोजन ज्ञानपीठ के निकट नीरजा मोदी स्कूल ग्राउंड में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। भजनों का यह आयोजन ज्ञानपीठ भवन उदघाटन से ठीक पूर्व रखा गया है ताकि पधारे विप्रजन भक्ति का रसास्वादन भी कर सके। श्री परशुराम ज्ञानपीठ का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कर कमलों से होगा। ज्ञानपीठ के भव्य उद्घाटन में कई अन्य राजनेताओं, मनीषियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। प्रदेशभर से जुटेंगे विप्र विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने बताया कि ज्ञानपीठ के सेवार्पण को लेकर प्रदेश भर के विप्रजनों में खासा उत्साह है। हजारों की तादाद में विप्र कार्यक्रम के साक्षी बनने जयपुर पहुंच रहे है। इस ऐतिहासिक आयोजन में सभी जिलों से विप्र जुटेंगे। देशभर से भी विप्र बंधु जयपुर पहुंच रहे है। महासंगम को लेकर खासा उत्साह ओझा ने बताया कि इस विप्र महासंगम को लेकर उत्साह का मुख्य कारण यह भी है कि समाज के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से ही ज्ञानपीठ का निर्माण किया गया है। एक लंबे अंतराल के बाद राज्य की राजधानी में प्रदेश के ब्राह्मण समाज को एक बहुउद्देशीय छह मंजिला सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च मिलने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *