जयपुर : जन-जन के ‘प्रगति पथ’ साबित हो रहे गांवों के ‘अटल पथ’ -मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि के द्वार खोल रहीं सड़कें

ram

जयपुर। प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गांवों के विकास की महत्ता को रेखांकित करते हुए प्रदेश में अटल पथों के निर्माण की शुरुआत की है। ये अटल प्रगति पथ गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों का उत्पाद और कच्चा माल बड़े शहरों और कस्बों तक आसानी से पहुंच सकेगा। इससे न केवल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए समृद्धि और प्रगति के द्वार खुलेंगे बल्कि अस्पताल, स्कूल-कॉलेज, बैंक आदि तक आसान पहुंच सुनिश्चित होने से उनके जीवन स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार होगा। वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गांवों में शहरी क्षेत्रों के समकक्ष सुविधाएं विकसित करने के उद्देश्य से गांवों में सीमेन्ट कंक्रीट के अटल प्रगति पथ बनाये जाने की योजना प्रारम्भ की गई है। प्रथम चरण में 10 हजार से अधिक आबादी के गांवों में व द्वितीय चरण में 5 हजार से 10 हजार तक की आबादी वाले गांवों में सीमेन्ट क्रंक्रीट के अटल प्रगति पथ का निर्माण चरणबद्ध रूप से करवाये जाने की घोषणा की गई है। प्रत्येक ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में अधिकतम आबादी के 1-1 गांव में अटल प्रगति बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए 249 गांवों में अटल प्रगति पथ निर्माण किये जाने की स्वीकृति जारी की गई है एवं 151 अटल प्रगति पथ के कार्य प्रारम्भ कर दिये गये हैं। इसी प्रकार‎, अब तक 10 हजार से अधिक आबादी के गांवों में 52 अटल प्रगति पथ की स्वीकृति जारी कर कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें से 16 अटल प्रगति पथों का कार्य पूरा भी कर लिया गया है। अटल प्रगति पथ के रूप में 2 करोड़ रुपए तक की लागत से गांव की 1 से 3 किलोमीटर तक लम्बी एक मुख्य सड़क को विकसित किया जाता है। 2 करोड रुपए से ऊपर के कार्य मनरेगा, सांसद एवं विधायक कोष अथवा अन्य योजनाओं के माध्यम से करवाये जा सकते हैं। सीमेंट कंक्रीट के इन अटल प्रगति पथ की चैड़ाई यथासम्भव 7 मीटर रखी जाती है एवं दोनों तरफ नाली बनाई जाती है। नाली एवं सीमेंट कंक्रीट सड़क के बीच खाली जगह पर इन्टरलॉकिंग ब्लॉक लगाये जाते हैं। जरूरत के हिसाब से स्ट्रीट लाइट भी लगवाई जा सकती है, जिसका बिजली खर्च एवं रख-रखाव ग्राम पंचायत के स्तर पर किया जाता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत गांवों का देश है, और यदि गांवों का कायाकल्प किया जाए तो पूरे राष्ट्र का विकास संभव है। ग्राम विकास की इस महती सोच के साथ बनाए जा रहे ये अटल पथ निश्चित तौर पर विकसित राजस्थान बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि साबित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *