जयपुर । राजस्थान की तीसरी सेना भर्ती रैली 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2025 तक कोटा के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित होगी। यह रैली सेना भर्ती कार्यालय कोटा द्वारा 18 जिलों के युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है। अग्निवीर जीडी, तकनीकी, क्लर्क व ट्रेड्समैन श्रेणियों के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2025 में चयनित उम्मीदवार भाग लेंगे। भर्ती प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वचालित होगी। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने अभ्यर्थियों को दलालों व फर्जी गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी है। यह रैली युवाओं को देशसेवा का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी।

जयपुर : सेना भर्ती रैली 29 से कोटा में
ram