जयपुर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

ram

जयपुर। जयपुर में धमकी भरे मेल मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार को जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी को को ये मेल मिला है। इसमें लिखा है कि – एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर विस्फोटक रखा गया है, जल्द ही धमाका होगा। अगर बिल्डिंग खाली नहीं कराई तो सभी लोग मारे जाएंगे। मेल की जानकारी के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम स्क्वॉड और सिविल डिफेंस की टीमें बिल्डिंग में सर्च कर रही हैं। तीन दिन पहले जयपुर के ईएसआई हॉस्पिटल को भी उड़ाने की धमकी मिली थी।

अभी तक नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

सांगानेर एयरपोर्ट की बिल्डिंग की तलाशी में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जब तक सभी जगहों की तलाशी नहीं हो जाती तब तक सर्च बंद नहीं किया जाएगा। सुबह 11 बजे मिले धमकी भरे मेल के बाद एयरपोर्ट अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल किसी भी फ्लाइट के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

26 जून को मिली थी हॉस्पिटल को धमकी

इससे पहले 26 जून को जयपुर के ईएसआईसी हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हॉस्पिटल को अजमल कसाब के नाम से मेल आया था। पूरे अस्पताल परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। इसके बाद हॉस्पिटल में सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया था।

अहमदाबाद से महिला हो चुकी है गिरफ्तार

इसी साल 8, 12 और 13 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसमें 13 मई को मिले मेल में बम से उड़ाने की धमकी के साथ ही रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की गई थी। इन मामलों में कुछ दिन पहले अहमदाबाद से एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया था। शातिर महिला जयपुर में चार-पांच बार धमकी भरे ई-मेल भेज चुकी थी। 9 मई को जयपुर मेट्रो को बम से उड़ने की धमकी मिली थी। जयपुर मेट्रो की मेल आईडी पर ईमेल मिला था। इसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जयपुर मेट्रो स्टेशन और ट्रेन दोनों को उड़ाने की धमकी दी गई थी, लेकिन जांच में कुछ नहीं मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *