जयपुर: मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन के पश्चात 8840 नए मतदान केन्द्रों को भारत निर्वाचन आयोग की स्वीकृति- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

ram

जयपुर। प्रदेश में मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन के पश्चात 8840 नए मतदान केन्द्रों को भारत निर्वाचन आयोग ने स्वीकृति दी है। इस तरह राज्य में अब 61309 बूथ हो जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या को 1200 तक रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया है। राज्य के 200 विधानसभा क्षेत्रों में 17829 मतदान केंद्र ऐसे थे जिनमे मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक थी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाताओं वाले समस्त मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन किया जाना है, जिसके तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में मतदान केंद्र के पुनर्गठन प्रस्तावों को स्वीकार कर 8840 नए मतदान केन्द्रों की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी। इस तरह राज्य में अब 61309 बूथ हो जाएंगे। इन सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गयी है। राज्य में जिलेवार मतदान केंद्रों की स्थिति इस प्रकार है।

जिला पुनर्गठन के बाद मतदान केन्द्रों की कुल संख्या
श्रीगंगानगर 1715 हनुमानगढ 1546 बीकानेर 1951 चूरू 1859 झुंझुनूं 2018 सीकर 2417 कोटपुतली-बहरोड़ 1073 जयपुर 5046 खैरथल-तिजारा 882 अलवर 1768 डीग 860 भरतपुर 1247 धौलपुर 1073 करौली 1258 दौसा 1420 सवाईमाधोपुर 1164 टोंक 1309 अजमेर 1640 ब्यावर 1036 डीडवाना -कुचामन 1473 नागौर 1540 पाली 1631 फलौदी 627 जोधपुर 2457 जैसलमेर 758 बाड़मेर 1564 बालोतरा 945 जालोर 1658 सिरोही 906 उदयपुर 2255 सलूंबर 354 डूंगरपुर 1298 बांसवाड़ा 1682 चित्तौड़गढ़ 1671 प्रतापगढ़ 659 राजसमंद 1134 भीलवाड़ा 2195, बूंदी 1037, कोटा 1704, बारां 1177, झालावाड़ 1302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *