जयपुर: जयपुर में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 485 मरीजों ने लिया लाभ

ram

जयपुर। ऑल इंडिया यूनानी तीब्बी कॉन्फ्रेंस राजस्थान और निम्स हार्ट एंड ब्रेन हॉस्पिटल, राजा पार्क के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर इबादत नगर स्थित 60 फीट रोड, नई की थड़ी के निशा हेल्थ केयर सेंटर में लगाया गया। शिविर में कुल 485 मरीजों ने निशुल्क परामर्श व विभिन्न स्वास्थ्य जांचों का लाभ उठाया। जनरल मेडिसिन, हृदय रोग, न्यूरोलॉजी, दंत चिकित्सा और स्त्री रोग विशेषज्ञों ने शिविर में सेवाएं दीं। जनरल मेडिसिन से डॉ. सुधीर मेहता, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल चौधरी, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. रवि जाखड़, डेंटल सर्जन डॉ. जफर नसीम और स्त्री रोग विशेषज्ञा डॉ. जहान आरा ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में बीपी, आरबीएस, ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, बीएमआई, कोलेस्ट्रॉल आदि की जांच निशुल्क की गई। साथ ही, जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

कार्यक्रम का संचालन एआईयूटीसी राजस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. आफताब हुसैन नकवी ने किया। शिविर में एआईयूटीसी राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. शौकत अली अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. फरहत अली खान (कार्यकारिणी सदस्य,एआईयूटीसी सेंट्रल इंडिया) एवं डॉ. मोहम्मद अकमल (महासचिव, एआईयूटीसी राजस्थान) मौजूद रहे।शिविर के सफल आयोजन में डॉ. नसीम अहमद (संरक्षक,एआईयूटीसी राजस्थान), डॉ. मकबूल अहमद (सक्रिय अध्यक्ष,एआईयूटीसी राजस्थान) और डॉ. अरशद अफज़ल (डायरेक्टर, निशा हेल्थ केयर सेंटर) का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन पर हृ॥क्च॥ अस्पताल की एडमिन प्रिया शर्मा ने सभी अतिथियों एवं मरीजों का आभार व्यक्त किया। वहीं, हृ॥क्च॥ के मार्केटिंग हेड प्रतीक कुमार ने निशा क्लिनिक का धन्यवाद ज्ञापित किया और मार्केटिंग मैनेजर अहसानुल्लाह खान ने भविष्य में भी इस तरह के निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *