जयपुर। भारत स्काउट व गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ में दिनांक 23 से 29 नवम्बर तक आयोजित होने वाली है। इस राष्ट्रीय जम्बूरी का 24 नवम्बर, 2025 को भारत के यशस्वी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में आयोजित इस 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में देश के लगभग 30,000 एवं सार्क देशो के 1000 स्काउट गाइड बालक बालिका सहभागिता करेंगे। भारत स्काउट व गाइड की गत 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी राजस्थान के पाली जिले के रोहट में 4 से 10 जनवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी, जिसका उद्घाटन भारत गणराज्य की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा किया गया था। इस जम्बूरी में राजस्थान की धरा पर देश के 35000 से अधिक स्काउट गाइड ने सहभागिता की थी। राजस्थान प्रदेश के स्टेट चीफ कमिश्नर श्री निरंजन आर्य के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राजस्थान प्रदेश से 1700 स्काउट व गाइड का दल स्पेशल ट्रेन से 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में सहभागिता करने 21 नवम्बर को जयपुर से रवाना होगा। इससे पूर्व राजस्थान दल 3 दिन जयपुर के जगतपुरा स्थित स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र पर जम्बूरी की प्रतियोगिताओं का पूर्वाभ्यास करेगा। उल्लेखनीय है कि भारत स्काउट व गाइड द्वारा प्रत्येक 4 वर्ष के अन्तराल में राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन किया जाता है। राजस्थान प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि 1998 से अब तक आयोजित सभी राष्ट्रीय जम्बूरियों में राजस्थान ने सदैव प्रथम स्थान प्राप्त कर विजय पताका अपने नाम की है।

जयपुर: भारत स्काउट व गाइड की 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे जम्बूरी का उद्घाटन
ram


