2 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने देशभक्ति के जोश से सराबोर होकर ‘वन्दे मातरम् रन’ में भाग लिया -राष्ट्रगीत के महत्व पर आधारित प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ
जयपुर। ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ के प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने कहा वन्दे मातरम्, अमर राष्ट्रगीत के रूप में स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र निर्माताओं की अनगिनत पीढ़ियों को प्रेरित करती रही है और यह भारत की राष्ट्रीय पहचान और सामूहिक भावना का चिरस्थायी प्रतीक है। प्रभारी मंत्री श्री देवासी भवानी पार्क में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रगीत के महत्व पर आधारित वन्दे मातरम्@150 प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, राष्ट्रगीत सामूहिक गायन और ‘‘वन्दे मातरम रन’’ का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मौजूद रहे।उन्होंने कहा कि वन्दे मातरम् ने हमारे स्वतंत्रता संग्राम को स्वर दिया जिसने करोड़ों भारतीयों के हृदय में राष्ट्रप्रेम की ज्वाला प्रज्वलित की। हम सभी राष्ट्रीय चेतना के महान गीत वन्दे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के साक्षी बन रहे हैं तथा अमर काव्य की वंदना कर रहे हैं।प्रभारी मंत्री श्री देवासी ने कहा कि वन्दे मातरम् के 150 साल पूरे होने का यह जश्न भारत की राष्ट्रीय पहचान के विकास में इस गीत के गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को दिखाता है। यह आयोजन न केवल बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के विजन की स्थायी प्रासंगिकता की पुष्टि करता है, बल्कि आधुनिक भारत में राष्ट्रवाद, एकता और सांस्कृतिक आत्म-जागरूकता के विमर्श को आकार देने में इस गीत की भूमिका के बारे में नए सिरे से सोचने के लिए भी प्रेरित करता है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में झलका वन्दे मातरम् का ऐतिहासिक सफर
समारोह स्थल पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा वंदे-मातरम@150 पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जनसंपर्क अधिकारी श्री हेमन्त छीपा ने बताया कि प्रदर्शनी में राष्ट्रीय गीत के लेखन से लेकर स्वतन्त्रता आन्दोलन में वन्दे मातरम् का जन-जन तक के संदेश को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में राष्ट्रीय गीत के संबन्ध में प्रेरक प्रसंगों, स्वतन्त्रता सेनानियों के व्यक्तव्यों एवं राष्ट्रीयता की भावना जगाने वाले महापुरूषों के जीवन से जुडे प्रसंगों को प्रदर्शित किया गया। देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत उत्सव के रूप में मनाए गए जिला स्तरीय कार्यक्रम में 2 हजार से अधिक सरकारी एवं गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, एनसीसी, एनएसएस, हिंदुस्तान स्काउट गाइड, पुलिस, पीटीएस एवं आरएसी के जवान, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा आमजन ने वन्दे मातरम रन और सामूहिक गायन में भाग लिया। वन्दे मातरम् रन भवानी पार्क से मूर्ति चौराहा, मंगलपुरा, पंचमुखी बालाजी, बस स्टैण्ड, निर्भय सिंह सर्किल, मजदूर चौराहा होते हुए शहीद स्मारक पहुंच कर संपन्न हुई। अंत में प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी सहित जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने शहीद श्री मुकुट बिहारी मीणा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान शहीद की वीरांगना अंजना मीणा, पुत्री और परिजन मौजूद रहे। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने शहीद श्री निर्भय सिंह सिसोदिया की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।



