कोटा। जैन श्वेतांबर सोशल संस्था की ओर से रविवार को अपना घर आश्रम व करनी नगर विकास समिति में दो-दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए गए।
जैन श्वेतांबर सोशल संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ टैक्स एडवोकेट बीसी बाबेल ने बताया कि अपना घर आश्रम में करीब 60 हजार रुपये कीमत के दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इंस्ट्रूमेंट भेंट किए गए। साथ ही करनी नगर विकास समिति को भी दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इंस्ट्रूमेंट भेंट किये गए।
सचिव मीता पारख ने बताया कि इस पुनीत कार्य में शशि रंगावत व महेंद्र रंगावत ने इसमें आर्थिक सहयोग किया।
उपाध्यक्ष हरक चंद जैन ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष संजय बांठिया, भूपेंद्र जैन, अनिल जैन, अशोक दुग्गड, रश्मि बांठिया व चंचल पामेचा आदि सदस्य मौजूद रहे।

जैन श्वेतांबर सोशल संस्था ने चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किये भेंट
ram


