जैन समाज ने महावीर स्वामी जन्म-कल्याणक महोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा

ram

टोंक। जिलेभर में भगवान महावीर स्वामी के 2624 वें जन्म . कल्याणक महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। अवसर पर जिलेभर के जैन मंदिरों में भगवान महावीर स्वामी का विशेष अभिषेक शांतिधारा पूजा-अर्चना कर महा अघ्र्य चढ़ाया गया एवं शाही लवाजमे के साथ भव्य शोभायात्राएं निकाली गई। मधु लुहाडिया ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर पुरानी टोंक स्थित सभी जैन मंदिरों, नसिया एवं चैतालयो में प्रात: भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक एवं वृहद शांतिधारा एवं विशेष पूजा अर्चना कर महाअघ्र्य एवं फल समर्पित किए गए । संगीता बिलासपुरिया ने बताया कि इस अवसर पर पांच मंदिर पुरानी टोंक से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें समाज के महिला-पुरुष युवा-बच्चे नाचते गाते भगवान महावीर स्वामी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में भगवान महावीर की पालकी झांकी, नालकी झांकी, पालना झांकी सहित ऊंट, घोड़ी, ढोल, भांगड़ा नृत्य, बैंड बाजे सहित विभिन्न लवाजमें आकर्षण के केंद्र रहे। शहर में निकली शोभा यात्रा मार्ग में जगह-जगह कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर, लोगों को अल्पाहार करा कर स्वागत किया गया। उर्मिला छाबड़ा ने बताया कि शोभायात्रा जब घंटाघर पहुंची, तब शहर के आदिनाथ दिगंबर जैन नसिया बड़ा कुआं, दिगंबर जैन मंदिर हाउसिंग बोर्ड एवं पुरानी टोंक पांच मंदिर आदि स्थानों से आरंभ हुई शोभायात्राएं का महासंगम होने पर घंटाघर चौराहा भगवान महावीर की भक्ति में सराबोर हो गया। घंटाघर चौराहे से सामूहिक रूप से सभी शोभायात्राएं अहिंसा सर्किल मंदिर पहुंची, जहां पर करतल ध्वनियों एवं जयकारों के साथ समोशरण में विराजमान भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक किया गया । अभिषेक से प्राप्त गन्दोधक को श्रद्धालुओं ने अपने मस्तक पर लगाकर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया । रीटा सोगानी ने बताया कि अहिंसा सर्किल से शोभायात्रा वापस घंटाघर, संघपुरा, बाबरों का चौक, छोटा बाजार होते हुए पांच मंदिर पहुंची । शोभायात्रा में समाज के अशोक छाबड़ा, शैलेंद्र चौधरी, मनोज, पदम, बहादुर, मनीष, दिनेश, आशीष, पवन, देवराज, हेमंत, पारस, सुनील, नवीन, रीना, नीलम, सुनीता, संगीता, मंजू, संतोष, सीमा, सुरभि, प्रीति, संजू, मीनाक्षी, पिंकी, पूनम, रेखा आदि महिलाएं नाचते गाते चल रहे थे। इस अवसर पर समाज के सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया, सांयकाल जैन श्रद्धालुओं द्वारा महावीर जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिरों एवं घरों में भगवान की भक्ति एवं आराधना की गई । इसी प्रकार निवाई के विमल जोला, सुनील भांजा, एवं हितेश छाबड़ा ने बताया कि इस अवसर पर निवाई में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान के रथ के सारथी राजेश कुमार, नरेश कुमार बने, वहीं गोपाल लाल, शुभ कुमार खजांची बने तथा विमल झिलाय, नितिन गोधा ने भगवान को चंवर ढुलाई का सौभाग्य उनको मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *