
-कोटा हॉस्टल लीज एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न
कोटा। कोटा हॉस्टल लीज एसोसिएशन के नवीन कार्यकारिणी (2023-25) के चुनाव का आयोजन रविवार को बूंदी रोड स्थित एक निजी होटल में किया गया।
कोटा हॉस्टल लीज एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से जितेंद्र जैन व सचिव पद पर सुनील गोधवानी एवं उपाध्यक्ष पद पर बंटी नागर, नासिर हुसैन को नियुक्त गया। संरक्षक पद पर दिनेश गोस्वामी को नियुक्त किया गया
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र जैन ने बताया कि संघटन को और मजबूती प्रदान करने के लिए भरसक प्रयास करेंगे और समस्त हॉस्टल लीज धारकों के हितों के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने सभी लीज धारकों से साथ देने की अपील भी की, बाकी कार्यकारिणी का विस्तार कुछ समय बाद किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में दिनेश गोस्वामी ने सभी का आभार जताया।