जय लक्ष्मी सुपर मार्ट का शुभारंभ

ram

 

रतनगढ़।स्थानीय अशोक स्तम्भ के पास जय लक्ष्मी सुपर मार्ट का शुभारम्भ पंडित सुरेश शर्मा के आचार्यत्व में पुजा अर्चना के साथ हुआ। सुपर मार्ट के प्रोपराइटर राहुल – कुणाल व्यास की माता  ललिता देवी व्यास ने फीता काटकर एवम्  चौक वाले बालाजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया । दैनिक आवश्यकता की अधिकांश वस्तुएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई मार्ट के उद्घाटन अवसर पर सालासर बालाजी धाम के अर्जुन पुजारी के पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष कुमार इंदौरिया , लिट्टू कल्पनाकान्त , रामगोपाल चौधरी , बिहारीलाल ओझा , गिरधारीलाल बाजोरिया , हरिप्रसाद लाटा , प्रदीप व्यास , रमेश व्यास , पूर्णमल भाटी , किशोरीलाल जाट , संदीप ओझा ,नंदकिशोर माटोलिया , मनोज जोशी , अरुण रामगढ़िया , राधेश्याम बबेरवाल ,प्रह्लाद पारीक,क्षनवीन व्यास, विजय भाटी , प्रवीण व्यास सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *