सवाईपुर:- जहाजपुर से भाजपा प्रत्याशी गोपीचंद मीणा ने जीत के बाद बनकाखेड़ा गांव में मोचड़िया के मंड देवनारायण भगवान मंदिर में धोक लगाकर भगवान का आशीर्वाद लिया, रविवार को जिला मुख्यालय पर हुई मतगणना के बाद जहाजपुर से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा ने राज्य मंत्री धीरज गुर्जर को 580 वोटो से पराजित करते हुए दूसरी बार विधायक बने, इस जीत के बाद मीणा रविवार रात्रि को बनकाखेड़ा स्थित मोचड़िया के मंड देवनारायण भगवान मंदिर पर पहुंचकर देवनारायण व साडू माता के मंदिर में धोक लगाकर आशीर्वाद लिया, वहीं इसी दौरान क्षेत्र की जनता का भी आभार व्यक्त किया, जिस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे, वही गोपीचंद मीणा ने कहा कि यह जीत जहाजपुर क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं की जीत हैं, कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं ने गुंडाराज तानाशाही भ्रष्टाचार जातिवाद का जहर गोला, इस कारण कांग्रेस की हार हुई, जहाजपुर में जनता की जीत हुई, मैं सभी का धन्यवाद करता हूं जनता ने जो भरोसा किया, उसपर खरा उतरकर डबल इंजन की सरकार से क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे, जो मूलभूत समस्या है उनका समाधान करने का प्रयास करूंगा ||
जहाजपुर विजय प्रत्याशी मीणा ने देवनारायण भगवान के मंदिर में लगाई धोक
ram