जहाजपुर : अब नहीं चलेगा सूदखोरी का खेल, विधायक गोपीचंद का कांग्रेस पर तीखा वार, बोले – अपराधियों की मिलीभगत अब आएगी सामने

ram

जहाजपुर। भीलवाड़ा में उजागर हुए सूदखोरी प्रकरण ने न सिर्फ जिले को हिला कर रख दिया है, बल्कि सियासी गलियारों में भी हलचल तेज कर दी है। सोमवार को पंचायत समिति में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक गोपीचंद मीणा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए साफ कहा कि “कांग्रेस ने अपराध को पाला-पोसा है और सूदखोरों-सट्टेबाजों को खुली छूट दी है।” विधायक मीणा के तेवर इस कदर तल्ख थे कि उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के रिश्तेदारों की गिरफ्तारी तक की मांग कर डाली। उनका कहना था कि “जो लोग गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनका खून चूस रहे हैं, अब उनकी गिनती सीधे अपराधियों में होगी। भाजपा की सरकार उन्हें बख्शने वाली नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि जो भी इस धंधे में लिप्त हैं, वो जेल जाने को तैयार रहें। मीणा ने पुलिस की कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए विश्वास जताया कि जल्द ही इस अवैध धंधे की जड़ें पूरी तरह से उखाड़ दी जाएंगी। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि सट्टा, उधारी और गिरोह बाज़ी के जरिए जो जिले का माहौल बिगाड़ रहे हैं, उनके दिन अब लद चुके हैं। इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि किशोर कुमार शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र खटीक समेत कई पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *