जहाजपुर : विद्यालय सुरक्षा को मिली नई मजबूती: जहाजपुर क्षेत्र के 7 स्कूलों के लिए सरकार ने स्वीकृत किए 36 लाख रुपये

ram

जहाजपुर। राजस्थान सरकार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तथा जहाजपुर-कोटड़ी विधायक गोपीचंद मीणा के विशेष प्रयासों से जहाजपुर क्षेत्र के सात सरकारी विद्यालयों को भवन मरम्मत के लिए कुल ₹36 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर द्वारा 25 जुलाई 2025 को जारी आदेश के तहत स्वीकृत की गई, जिसमें भवन की मजबूती, सुरक्षा दीवार, छत सुधार, जल निकासी और रंग-रोगन जैसे कार्य शामिल हैं। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, भंवर कला गेट (शहरी क्षेत्र जहाजपुर) 5 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिहाड़ा 6 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पचानपुरा 5 लाख, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शक्करपुरा 5 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जालमपुरा 5 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, शोभा जी का खेड़ा 5 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरी 5 लाख स्वीकृत किए गए हैं। यह निर्णय राजस्थान सरकार की दूरदर्शिता और बच्चों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं विधायक गोपीचंद मीणा का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *